State

पटना में एक घर में विस्फोट, पांच जख्मी

पटना, फरवरी । बिहार की राजधानी पटना के सालिमपुर आरा में सोमवार सुबह एक घर में विस्फोट में पांच लोग जख्मी हो गए ।पुलिस अधीक्षक (नगर) डी अमरकेश ने बताया कि घायलों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विस्फोट रसोई गैस के छोटे सिलेंडर के फटने के कारण हुआ । घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण पडोस का एक अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है ।

स्थानीय लोग सिलेंडर फटने से विस्फोट होने की बात से इंकार कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह बम धमाका है, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट रसोई गैस में रखे तीन सिलेंडर में नहीं बल्कि एक दूसरे कमरे में रखे एक छोटे रसोई गैस सिलेंडर में हुआ है ।

विस्फोट किराए के एक मकान में हुआ और धमाके के बाद से किराएदार फरार है। किराएदार वाहन चालक है। पुलिस मकान मालकिन से किराएदार के बारे में पूछताछ कर रही है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button