Crime

गंगा स्नान करते पांच डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता,तीन बचाए गए

निजी कंपनी के कर्मचारी छुट्टी मनाने के लिए आये थे, आठ साथी रैपुरिया घाट स्नान करने उतरे थे

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के सामने रैपुरिया घाट के सामने स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से सोनू (25 ) और साहिल गौतम (23) डूब गए। जबकि अन्य तीन साथी को वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया। सूचना मिलने पर चितईपुर थाने की पुलिस गोताखोरों और जल पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची तलाश में जुट गई। सोनू का बॉडी मिल गई जबकि साहिल का पता नहीं चल पाया। पुलिस दोनों युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे है। परिजन घटना की सूचना मिलने के बाद मौके के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के बाधमंडी गोला निवासी साहिल गौतम उसके बगल के गांव का रहने वाला हरदासपुर सुल्तानपुर का सोनू मंडूवाडीह थाना क्षेत्र में किराए पर रहते थे। दोनों अवलेशपुर स्थित एक ई रिक्शा कंपनी में नौकरी करते थे। रविवार की छुट्टी होने पर दोनों अपने आठ साथियों के साथ घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान घूमते हुए सभी टिकरी के सामने पहुंचे और गंगा में स्नान करने के लिए पीपा पुल के किनारे पहुंच गए।

स्नान करते समय पानी में तेज बहाव था जिसका अंदाजा नहीं होने की वजह से सोनू साहिल सहित तीन उसके अन्य साथी डूबने लगे। घाट किनारे मौजूद लोगों ने किसी तरह तीन को तो बचा लिया जबकि एक की मौत हो गयी साथ ही दूसरा लापता है जिसकी तलाश एनडीआरएफ और जल पुलिस कर रही है। मौके पर मौजूद साथी दोनों के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी पुलिस को नहीं दे पाए। दोनों की शादी अभी नहीं हुई थी। इस घाट पर पिछले साल भी स्नान के दौरान दो युवक डूब गए थे। जिनका शव नहीं मिला।

घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। लापता साहिल के बड़े भाई राहुल गौतम पिता अमित गौतम और सोनू के पिता राजेश कुमार का रोकर हाल बेहाल है। मृतक दोनों ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद घर की माली स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नौकरी करने यहां आये थे। करने साहिल के पिता पेंटर हैं जबकि सोनू के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं।

Related Articles

Back to top button