दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
वाराणसी। राजातालाब पशु अस्पताल के सामने एक दुकान में शुक्रवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग पर काबू पाने के दौरान दो लाख का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार राजातालाब पशु अस्पताल के सामने सुनीता अमूल पार्लर में बीती रात भीषण आग लग गई। घटना में दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने चार घंटे में आग पर काबू पा सके। देर रात करीब 12 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकालता देख इसकी जानकारी बाहर बैठे मालिक को देते हुए फायर बिग्रेड को दी। देखते ही देखते आग ने काफी भीषण रूप धारण कर लिया और आग पूरी दुकान में फैल गई। सूचना पाकर के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक एक मंजिला दुकान पूरी तरह से जलकर तबाह हो चुकी थी। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना में 2 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जाता है। हालांकि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।