वित्त मंत्री ने कैपेक्स एवं इंफ्रास्ट्रक्चर रोडमैप से संबंधित समीक्षा बैठक की
नई दिल्ली । केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां बुनियादी ढांचे से संबंधित आगे की रूपरेखा(रोडमैप) पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ एक आभासी बैठक की। बुनियादी ढांचे की रूपरेखाके बारे में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के साथ वित्त मंत्री की यह छठी समीक्षा बैठक थी।
बैठक के दौरान, विभिन्न मंत्रालयों और उनके सीपीएसई की पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) योजनाओं, बजट में की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन की स्थिति और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में निवेश में तेजी लाने के उपायों के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में वित्त सचिव, सचिव (आर्थिक मामले), सचिव (सार्वजनिक उद्यम), सचिव (इस्पात) ने भाग लिया। सचिव (आवास एवं शहरी कार्य), सचिव (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस) और सचिव (अंतरिक्ष) के साथ-साथ इन मंत्रालयों/विभागों के सीपीएसई के सीएमडी/सीईओ भी इस बैठक में उपस्थित थे।