वाराणसी। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। इसमें दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह नदेसर की है। कैंट थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराया है।
कैण्ट थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण सचान ने बताया की इजहार अहमद व मुख्तार खां के बीच पहले जमीन को लेकर विवाद था। सुबह मकान बनवाने का एक पक्ष विरोध कर रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पत्थरबाजी से वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। घायल होने वालों में असलम खान, समीम, जुनैद, कैफ, बाबू और मीना बेगम की तरफ से जाफर खान इम्तियाज और शेर खान है।