Crime

छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सरसों तेल-रिफाइंड बरामद

वाराणसी । जिले में मिलावट खोर मुनाफाखोरी के चक्कर में नकली सरसों का तेल और फार्च्यून रिफाइंड बेच लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के कतुआपुरा में नकली सरसों का तेल बेचने वाली अवैध कम्पनी में क्राइम ब्रांच,कोतवाली और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली और मिलावटी खाने का तेल बरामद कर लिया। टीम ने कतुआपुर निवासी दुकानदार ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल साव को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुतुल साव कतुआपुरा में किराए का मकान लेकर उसमें नकली सलोनी सरसों तेल व फार्च्यून रिफाइंड बनाने का कार्य कर रहा था। वह नकली रैपर, ढक्कन टिन पर लगाकर चावल के तेल में रंग व स्प्रिट मिलाने के बाद पैकिंग करवाकर बाजार में बेचता था। टीम ने मौके से नकली सलोनी कम्पनी के भरे 77 टीन, फार्च्यून रिफाइन के भरे 54 टीन,चावल का तेल भरे 10 टीन, सादा कोल्हू तेल 37 टीन, कुल 178 टिन तेल (15 लीटर के) व खाली 150 टीन बरामद किए है। इसके अलावा सलोनी व फार्च्यून कम्पनी के नकली रैपर ,ढक्कन व कनस्तर सील करने वाली मशीन,हथौड़ा,पेचकस भी मौके से मिला। छापेमारी में क्राइम ब्रांच टीम का नेतृत्व डीसीपी अमित कुमार, क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय ने किया। टीम में एसआई बृजेश मिश्रा,हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,कांस्टेबल शक्ति धर पांडेय,कांस्टेबल अमित शुक्ला,कांस्टेबल शिव चौधरी, कांस्टेबल संतोष शाह शामिल रहे।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button