चुनाव आयोग ने भाजपा, कांग्रेस से एक-दूसरे की शिकायत पर मांगा जवाब
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों द्वारा झारखंड तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कथित आपत्तिजनक बयानों पर एक-दूसरे की ओर से प्राप्त शिकायतों पर दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से जवाब मांगे हैं।आयोग ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार को लिखे अलग-अलग पत्रों में इन शिकायतों पर अपना पक्ष सोमवार अपराह्न 1:00 तक प्रस्तुत करने को कहा है।
आयोग ने दोनों ही दलों के प्रमुखों को चुनाव आचार संहिता के बारे में पहले से जारी परामर्श और निर्दोषों का उल्लेख किया है जिनमें उनके स्टार प्रचारक कौन से प्रचार के दौरान ऐसी कोई टिप्पणी न करने या बयान देने से मना किया गया है जो आदर्श चुनाव संहिता के विरुद्ध ना हों ।भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा को लिखे पत्र में आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिन नरेंद्र एन बुटोलिया ने उन्हें कांग्रेस के नेता जयराम रमेश द्वारा 13 नवंबर के उसे शिकायती पत्र को भी संलग्न किया है जिसमें कांग्रेस पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के नासिक में आठ नवंबर और चंद्रपुर में 12 नवंबर की चुनावी सभाओं में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ की गई टिप्पणियों का भी जिक्र है।
कांग्रेस का कहना है कि श्री मोदी ने पार्टी के खिलाफ गलत दुर्भावना पूर्ण और बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं।कांग्रेस पार्टी ने श्री मोदी पर पार्टी के पूर्व नेताओं स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी की भी शिकायत की है।पत्र में श्री मोदी के इस आरोप का भी उल्लेख है कि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के खिलाफ है।पार्टी ने यह आप भी लगाया है कि श्री मोदी ने इन चुनाव में प्रचार के दौरान अपने भाषणों में धार्मिक और सांप्रदायिक पहचानों का भी उल्लेख किया है और उनकी टिप्पणियां सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के सोशल मीडिया पेज पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर केंद्रित एक कार्टून को भी शिकायत में लगाया है जिसमें श्री गांधी को अनुसूचित जाति और जनजाति का अनादर करते हुए दर्शाया गया है।आयोग की ओर से श्री खरगे को लिखे गए पत्र के साथ भाजपा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आयोग को 11 नवंबर को दिए गए शिकायत पत्र की प्रति संलग्न की गई है जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी द्वारा छह नवंबर को मुंबई में दिए गए भाषण का जिक्र है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था “वाइस चांसलर बना है, आरएसएस की मेंबरशिप लीजिए…।
”भाजपा ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक पर समाज के विभिन्न वर्गों में द्वेष फैलाने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में भी पार्टी द्वारा भ्रम फैलाए जाने की शिकायत की है।भाजपा के शिकायत पत्र में मांग की गई है कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए निराधार,दुर्भावना पूर्ण और बदनाम करने वाले बयानों का संज्ञान लेते हुए उनकी भर्त्सना करें, और उन्हें ऐसा करने से रोकें क्योंकि कांग्रेस नेता की टिप्पणियां आदर्श चुनाव और संहिता के विरुद्ध हैं।भाजपा ने अपनी शिकायत में कांग्रेस के अध्यक्ष श्री खरगे और नेता श्री राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का भी आग्रह किया है। (वार्ता)