Varanasi

चुनाव प्रचार की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है मॉनिटरिंग : दिलीप पटेल

क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न.भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्र मानिटरिंग टीम को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश.

वाराणसी : देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके है। सात चरणों में होने वाले इस लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। कहा कि काशी क्षेत्र कि 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें, छठें एवं सांतवे चरण में मतदान होगा। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव की जिला, क्षेत्र, प्रदेश एवं‌ राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी की जा रही है।उक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कही। वे लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मानिटरिंग के लिए बनाई गयी क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर रहे थे।

श्री दिलीप पटेल ने कहा कि बूथ प्रबंधन का कार्य देख रही मानिटरिंग टीम को इस बात कि चिंता करनी है कि काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली प्रत्येक लोकसभा में बूथों पर होने वाली युवा, महिला, किसान, पिछड़ा वर्ग एवं अनूसूचित जाति की बैठकें हुई या नहीं। अगर हुई हैं तो उसकी जानकारी लेकर निश्चिंत फार्मेट पर भरकर उपलब्ध कराएं जिसे प्रदेश कार्यालय को भेजनी है। कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर दो कार्यक्रम आयोजित करने हैं। पहला पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन, दूसरा शक्ति केंद्र पर नुक्कड़ सभा आयोजित करनी है। कहा कि विधानसभा स्तर पर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मोर्चों के सम्मेलन होने हैं। कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपरोक्त कार्यक्रमों का स्थान, तारीख, समय एवं मुख्य अतिथि की जानकारी लेकर प्रतिदिन प्रदेश कार्यालय को भेजनी है।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने आगे कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं की होने वाली जनसभाओं, प्रवास, बैठके, जन सम्पर्क आदि की नियमित मानिटरिंग करनी है। कहा कि लोकसभा क्षेत्रों में बनाई गयी सामाजिक टोली सम्पर्क के लिए निकली या नहीं। अगर सम्पर्क किया तो किन समाज के बीच सम्पर्क किया, इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेकर क्षेत्र कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि प्रदेश कार्यालय को भेजी जा सके। कहा कि जिन लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान होने वाला हैं वहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा।

कहा कि काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली अमेठी एवं कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान होना सुनिश्चित है जबकि छ्ठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर इलाहाबाद, जौनपुर, मछली शहर एवं भदोही लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। वहीं, सातवें चरण में गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर एवं राबर्ट्सगंज में मतदान होना सुनिश्चित है। कहा कि काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों सहित उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल होगी।

संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने किया। बैठक में नागेंद्र रघुवंशी, राजेश राजभर, आशीष बघेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, नंदजी पांडेय, जयसिंह पाल, श्रीप्रकाश शुक्ला, डॉ अशोक राय, संदीप केशरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button