Varanasi

गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में प्रभावी कार्रवाई जरूरी

आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का करें निस्तारण

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक उन्होंने लंबित विवेचनाओं, आईजीआरएस पोर्टल की समस्याओं के निस्तारण सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही ये भी कहा कि पुलिस अधिकारियों के पास जो सीयूजी नंबर है उसे हर वक्त आॅन रखे ताकि फरियादी अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें। साथ ही आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आदेश दिया।

उन्होंने डीसीपी काशी और वरुणा जोन को सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यालय का एवं उनके द्वारा स्वयं की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा अर्दली रूम रहते हुए किये जाने का निर्देश दिया। खासकर एससीएसटी संबन्धित मामलों की विवेचना तत्काल और न्यायोचित करने को कहा। इसके अलावा प्रभारी रूप से पीआरवी की आकस्मिक चेकिंग करने को कहा। सोशल मीडिया पर विशेष रुप से निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि चुनाव संबन्धित कोई झूठी खबर या अफवाह नहीं फैलाई जा सके और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट लखन सिंह यादव, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज संतोष कुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षणाधीन अमित कुमावत, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अमित कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button