UP Live

मजदूरों व सप्लायरों का शीघ्र हो भुगतान – सुरेन्द्र अग्रहरि

प्रगति इन्फ्रा ने मजदूरों, सप्लायरों और सुपरवाइजरों का भुगतान रोका, आक्रोश

दुद्धी,सोनभद्र – देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें रेलवे को हाईटेक करने का काम प्रमुख है।उक्त बातें भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने कही।उन्होंने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य तक आसानी से पहुँच बनाने की दिशा में रेलवे लाईन का दोहरीकरण केन्द्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है। जिसके लिए लगी कंम्पनिया दुद्धी तहसील के मजदूरों, आपूर्तिकर्त्ताओं, सुपरवाइजरों, इंजीनियर्स आदि का करोड़ों में भुगतान बाकी है। जिसका भुगतान इस कार्य में लगी कंम्पनिया नही कर रही हैं।

दुद्धी तहसील क्षेत्र में रेलवे का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें कार्यरत संस्था जीडीसीएल द्वारा कार्य कराया जा रहा था लेकिन इसने कई कार्य प्रगति इन्फ्रा लिमिटेड गाजियाबाद को दे दिया गया और मजदूरों, सप्लायरों से कहा गया कि आप लोग प्रगति इन्फ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर व साइट इंचार्ज के निर्देशन में कार्य करें ।मजदूरों, आपूर्तिकर्ता, सुपरवाइजरों द्वारा कार्य किया गया ।एक वर्ष से लोगो का भुगतान नहीं किया जा रहा है ।रेलवे के अधिकारियों द्वारा वार्ता करने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिल रहा था कि पैसा मिल जाएगा ।लगभग 2 करोड का बकाया अभी तक है । बीच बीच में प्रगति इन्फ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर भी बदलते रहते थे ।

मजदूरों,सप्लायरों के भुगतान के बाबत कई बार आवाज उठाई जाती रही। लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा और इसी बीच 15 दिन पहले प्रगति इन्फ्रा लिमिटेड कंपनी भाग गई और लोगो का 2 करोड़ का भुगतान बकाया रह गया। लोग थक हार कर थाने का चक्कर लगा रहे हैं।जीडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर व साइट इंचार्ज से वार्ता करने के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। ऊपर से जीडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर व साइट इंचार्ज मुकदमा लिखवाने की धमकी देते हैं। दुद्धी तहसील के लोग सभ्य,सीधे व कमजोर हैं, इसलिए बाहरी कंम्पनिया आकर ऐसे लोगों का शोषण कर रही हैं और फायदा उठा रही हैं। पुलिस प्रशासन के भय से कोई आगे नही आता है। आखिर मजदूरों, सामान आपूर्तिकर्ताओं, सुपरवाइजरों का लगभग 2 करोड़ का भुगतान कौन देगा।

भुगतान के अभाव में आर्थिक तंगी झेल रहे मजदूर ,सप्लायर, सुपरवाइजर का परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। बाहरी कंम्पनियों का शोषण अब बर्दाश्त से बाहर हो चुका है।श्री अग्रहरि ने जिलाधिकारी से क्षेत्र के मजदूरों, सप्लायरों सहित अन्य लोगों का भुगतान यथाशीघ्र कराने के लिए कंपनी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे कि लोग भुखमरी की स्थिति से बच सकें।इसके साथ ही बाहर से आकर काम करने वाली कंपनियों की विधिवत जांच के बाद ही जिले में काम करने दिया जाए।ताकि मजदूरों के साथ ऐसी हरकत न हो।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: