गंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी -डीएम

जिलाधिकारी ने गंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की
घाटों पर सफाई कर्मियों का गैंग लगाकर समुचित एवं चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए – जिलाधिकारी
वाराणसी, जनवरी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कैंप कार्यालय सभागार में गंगा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दिनांक 28.01.2020 व 29.01.2020 को गंगा यात्रा के दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम व उनके व्यवस्था तथा समस्त विभागों द्वारा अभी तक क्या तैयारियों की गयी है उनकी प्रगति की समीक्षा की । रामनगर एवं राजघाट पर होने वाले कार्यक्रम के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जाये तथा इसका ट्रायल पहले ही कर लिया जाय। घाटो की साफ-सफाई के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि गैंग लगाकर सफाई करायें। यात्रा में आने वाले अतिथियों के लिए पीने का पानी , मोबाइल ट्वायलेट इत्यादि की व्यवस्था पहले से ही कराने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया । जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को भी शामिल किया जाय । गंगा यात्रा के लिए प्रचार-प्रसार, फ्लैक्सी बोर्ड, पम्पलेट आदि के लिए पर्यटन एवं सूचना विभाग को निर्देशित किया तथा प्रचार-प्रसार में एल0ई0डी0 वैन का भी इस्तेमाल किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।