लो वोल्टेज की वजह से सरकारी नलकूपें बंद सिंचाई प्रभावित
महराजगंज। विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज क्षेत्र मैं बीते एक माह से अधिक दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्र के कई राजकीय नलकूप बन्द पड़ गए है। जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि बारिश के दिन में बारिश न होने से और नलकूप भी बंद होने से किसान किसी तरह पम्पिंगसेट से पानी चलाकर धान की फसल को बचा रहे है। लेकिन हर दूसरे तीसरे दिन खेत सूखने लग रहे है किसानों का कहना है महंगा डीजल से सिंचाई करना संभव नहीं है। ऊपर से बिजली रहते सरकारी नलकूप बन्द होने से और समस्या बढ़ गयी है।
कुछ जगहों पर सिर्फ सरकारी नलकूप के सहारे ही खेती की सिंचाई संभव है। लेकिन बिजली की समस्या ने उनकी समस्या डबल कर दी है। इस मामले में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अशोक कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि वोल्टेज कम होने से बृजमनगंज, बहदुरी, और धानी क्षेत्र के कई सरकारी नलकूप बन्द हो गये है। इसके साथ वोल्टेज की किल्लत दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। और लो वोल्टेज होने के कारण मोटर सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा है मोटर चलाने से जलने की संभावना अधिक है।
बताते चले कि क्षेत्र में निजी नलकूप भी सही तरह कार्य नही कर रहा है। लेकिन फसल सूखती देख किसान मजबूर होकर मोटर चला कर सिंचाई कर रहे लेकिन लो वोल्टेज की वजह से मोटर भी फुंक भी जा रहे है ऐसे किसानों दोहरी मार झेलनी पड़ जा रही है। जब इस मामले में अधिशाषी अभियंता विद्युत चंद्रेश उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया लो वोल्टेज की समस्या से नलकूपें न चलने की शिकायत मिली टीम गठित कर वोल्टेज की जांच की जा रही है जल्द ही उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से कुछ हद तक निजात मिल जाएगा।