State

अमृतसर में ड्रोन से गिराए गए हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर के बाद पंजाब (Punjab) में पाकिस्तान से ड्रोन (Drone) के जरिए ग्रेनेड और टिफिन बम गिराए जाने की सूचना मिली है। पंजाब में पाकिस्तान सीमा से सटे एक गांव में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए गए। लेकिन गांव वालों की सूझबूझ से ये बड़ा हमला टल गया। ये हथियार क्यों गिराए गए और कौन इसमें शामिल हो सकता है, इसको लेकर अभी जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से पुलिस को हथियार बरामद हुए हैं। ड्रोन के जरिए थैलियों में हैंड ग्रेनेड, कारतूस, आईईडी और टिफिन बम गिराए गए। इस मामले पर पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने पीसी कर जानकारी दी और बताया कि बीती रविवार शाम को ग्रामीण सीमा से सटे डलिके गांव में ड्रोन के जरिए हथियारों को जखीरा पहुंचाया गया है। हमें हथियारों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थैलियों में 5 हैंड ग्रेनेड, 100 9एमएम की कारतूस और कुछ टिफिन बम बरामद हुए हैं। 2 किलो ग्राम आरडीएक्स भी बरामद हुआ है। हर सामान का इस्तेमाल अलग अलग जगहों पर धमाकों के लिए था। टिफिन बम का इस्तेमाल भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाना था। आरडीएक्स से बम धमाका मोबाइल या फिर स्विच के जरिये टाइम बम बनाया गया था।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button