
बिहार में बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत दर्जनों गम्भीर रूप से झुलसे
अजीत मिश्र
पटना।प्रकृति ने आज गुरुवार को बिहार में जमकर आकाशीय कहर बरपाया। तेज आंधी,बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं इसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि आज राज्य के कई जिलों में तेज आंधी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार को 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना के अनुसार गोपालगंज में 13, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, बेतिया, पश्चिमी चंपारण में 2-2 लोगों की, पूर्णिया और बांका में 1-1 की मौत हुई है।इसके अलावा बिहार भर में दर्जनों लोगों के बुरी तरह झुलस जाने की भी खबर मिल रही है।बताते है कि
गोपालगंज जिले में गुरुवार की सुबह से हीं हो रही बारिश के बीच वज्रपात से 13 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से उचकागांव में चार, मांझा में दो व विजयीपुर, कटेया एवं बरौली में एक-एक शख्स की मौत हो गई। वज्रपात में जीवन गवांने वाले अधिकतर लोग खेतों में धान की रोपनी या बीज उखाड़ने गए थे। बरौली व मांझा में वज्रपात से झुलसकर जख्मी हुए चार लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।भारी बारिश और बिजली गिरने से उत्तर बिहार में भी 4 लोगों मौत हो गयी है। पूर्वी चंपारण में वज्रपात से एक नाबालिग बच्ची सहित दो लोगों की मौत हुई है। पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर में विशुनपुरवा तथा मालदा दो भी दो लोगों की ठनका गिरने से मौत हो गई। बेतिया जिले के शिकारपुर थाना के भसुरारी पंचायत के दो अलग-अलग पंचायतों में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मधुबनी के घोघरडीहा में बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई।घटना प्रखण्डक्षेत्र की बेलहा गांव की है। पति पत्नी दोनों खेत में काम करने के लिए गए थे।राज्य में बिजली गिरने से एक साथ इतने लोगों की मौत से जहां घरों में कोहराम मचा हुआ है वही प्रशासनिक अमला भी सकते हैं।घायलों को अस्पताल पहुंचाने और मृतक परिवार हर सम्भव सहायता के निर्देश दिए गए हैं।