Varanasi

सामने घाट पुल के दोनों छोर पर लगेगा डबल हाइट गेज

रामनगर,वाराणसी । रामनगर सामने घाट पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन अब पूरी तरह बन्द होगा। पुल के रामनगर और सामने घाट दोनों छोरों पर अब एक नही डबल हाइट गेज लगेंगे। जिसमे एक पहले से कम ऊंचाई का होगा। यह आदेश पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शनिवार को रामनगर सामने घाट पुल के निरीक्षण के दौरान सम्बधित विभागीय अधिकारियों को दी। पुल के दोनों छोर पर लगाये गए हाइट गेज को बड़े वाहन द्वारा कई बार तोड़ दिये जाने और उसके बाद बड़े वाहनों के कारण लग रहे भीषण जाम और पुल के क्षतिग्रस्त होने का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी किया गया।

अधिकारियों ने बीएचयू मार्ग के बाटल नेक /संकरे मार्गों व अतिक्रमण वाले स्थान भी देखे। इसके बाद सीपी और डीएम रामनगर दुर्ग स्थित म्यूजियम का अवलोकन करने पहुंचे। इस दौरान काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह भी मौजूद रहे। दूर्ग के सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने अधिकारियों को म्यूजियम में रखे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत की खूबियों के बारे में विस्तार से बताया। वही अनंत नारायण सिंह ने अधिकारियों को दुर्ग सहित म्यूजियम का भ्रमण कराया ।

सूत्रों के अनुसार कुंवर अनंत नारायण सिंह व अधिकारियों के बीच दूर्ग की अदंरूनी समस्याओं के साथ ही काशीराज परिवार की संपत्ति पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की बाबत भी बातचीत हुई। दोनों अधिकारियों ने दूर्ग के अंदर लगभग सवा घंटे से अधिक समय गुजारा। म्यूजियम में शाही पालकी,हाथी दांत की पालकी, तोड़दार पालकी सहित शाही हौदा जहां आकर्षण के केंद्र रहे वहीं उस समय की चार पहिया गाड़ियों ने शाही शौकत का एहसास कराया।

उधर शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर दुर्ग प्रशासन द्वारा अपनी संपत्ति पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की गई थी। डेढ़ बजे से जेसीबी और निगम के वाहन भी बलुआ घाट पहुंचने लगे थे। ऐसे में अतिक्रमण हटाये जाने की चचार्एं जोर पकड़ने लगी थी। लेकिन अधिकारियों के जाते ही दुकानदार जब के तस अपनी दुकानें सजा लीं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: