Varanasi

काशी प्रवास पर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

ढ़ोल, नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर गृहमंत्री का होगा भव्य स्वागत

वाराणसी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को काशी प्रवास पर आएंगे इस दौरान महमूरगंज स्थित मोतीझील के मैदान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को लगभग पांच बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर आएंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट से लेकर महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान तक उनके यात्रा मार्ग पर जगह जगह भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, शंखनाद एवं पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत करेंगे । व्यवस्था की दृष्टि से “कार्यालय उद्घाटन सभा” स्थल का भाजपा नेताओं, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, वाराणसी लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी व जिला-महानगर प्रभारी अरुण पाठक, एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,एमएलसी धर्मेन्द्र राय, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी एवं सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि ने दौरा किया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button