InternationalNational

डोनाल्ड ट्रंप का दावा- हम चुनाव जीत चुकें , बाईडेन पर लगाया गम्भीर आरोप

वाशिंगटन । अमेरिका में जारी वोटों की गिनती जारी है और डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है, हम चुनाव जीत चुके हैं। साथ ही उन्होंने जो बाइडेन पर वोटों की गिनती में फ्रॉड करने का भी आरोप लगाया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के साथ एक `बड़ी धोखाधड़ी` किए जाने का दावा करते हुए, उच्चतम न्यायालय का रुख करने की बात कही। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं साफ-साफ बोलूं तो हम चुनाव जीत चुके हैं। बाइडेन जानते हैं कि वह हार रहे हैं। वो हार रहे हैं, इसलिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। सच कहूं तो हम जीत चुके हैं। हमारा लक्ष्य देश की भलाई के लिए अखंडता सुनिश्चित करना है। हम चाहते हैं कि कानून का उचित तरीके से इस्तेमाल हो। इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह अमेरिकी जनता पर एक धोखाधड़ी, एक शर्मनाक है।

भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक कांग्रेस के राजा कृष्णमूर्ति को लगातार तीसरी बार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया। कृष्णमूर्ति (47) नई दिल्ली में पैदा हुए थे और उन्‍होंने लिबर्टेरियन पार्टी के प्रेस्टन नेल्सन को आसानी से हराया। जब अंतिम रिपोर्ट्स आईं, तो उसके पास गिने गए कुल वोटों का लगभग 71 प्रतिशत था। कृष्णमूर्ति के माता-पिता तमिलनाडु से हैं। वह पहली बार 2016 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। इस बीच, कांग्रेस के अमी बेरा कैलिफोर्निया से लगातार पांचवीं जीते हैं और कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि सभा के लिए रो खन्ना अपना तीसरा कार्यकाल जीत रहे हैं। कांग्रेस की प्रमिला जयपाल वाशिंगटन राज्य से अपना लगातार तीसरा कार्यकाल पाने वाली हैं। कैलिफोर्निया और वाशिंगटन दोनों राज्यों में मतदान जारी है और परिणाम शुरुआती घंटों में घोषित होने की उम्मीद है। डॉक्‍टर हीरल टिपिरनेनी एरिजोना के छठे कांग्रेसी जिले से लगातार तीसरी बार जीतने की तरफ अग्रसर हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के कुलकर्णी टेक्सास के 22वें कांग्रेसी जिले से रिपब्लिकन पार्टी के ट्रॉय नेहल्स को कड़ी टक्कर दे रहे थे। रिपब्लिकन मंगा अनंतमुला, वर्जीनिया के 11वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार गेरी कोनोली के खिलाफ लगभग 15 अंक से पीछे चल रहे थे।

डेमोक्रेट उम्मीदवार सराह मकब्राइड ने डेलावेयर से राज्य सीनेट की सीट पर जीत हासिल की है और शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी। मकब्राइड ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी स्टीव वाशिंगटन को हराकर यह जीत हासिल की। मकब्राइड ने मंगलवार रात को कहा, `मुझे लगता है कि आज रात के नतीजे से पता चलता है इस डिस्ट्रिक्ट के निवासी खुले विचारों वाले हैं और वह उम्मीदवारों की नीयत को देखते हैं न कि उनकी पहचान को। यह मैं हमेशा से जानती थी।` उन्होंने कहा, `मुझे आशा है कि डेलावेयर या देश में कहीं और मौजूद एक एलजीबीटीक्यू बच्चा इन नतीजों को देखकर समझ पाएगा कि हमारा लोकतंत्र उनके लिए भी है।` मकब्राइड ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन वाइट हाउस में काम किया था और उन्होंने 2016 में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाषण दिया था। ऐसा करने वाली वह पहली ट्रांसजेंडर थीं। लंबे समय तक राज्य सीनेटर रहे हैरिस मकडॉवेल के सेवानिवृत्त होने के बाद डेलावेयर की सीट खाली हो गई थी जिस पर मकब्राइड ने जीत हासिल की है।(वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button