स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जनपद पुलिस हुई बेहद सतर्क
दुद्धी, सोनभद्र : अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा कोतवाली दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत कनहर परियोजना क्षेत्र में सघन काम्बिंग की गई। जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक, ऑपरेशन डॉ0 राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी दुद्धी पंकज सिंह व चौकी प्रभारी अमवार के द्वारा मय प्रर्याप्त एवं पीएसी बल के साथ थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत कनहर बांध के आसपास के क्षेत्रों में सघन काम्बिंग की गयी। इस बीच स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आने या नक्सली संचरण के विषय में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने को कहा गया । इस दौरान बाढ़ की संम्भावना के दृष्टिगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का भी जायजा लिया गया ।