UP Live

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने एनएम सेंटर का किया निरीक्षण

महराजगंज। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. केपी सिंह ने विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा पिपरिया मानिक राय, दरहटा के लालपुर एनम सेंटर मे चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया। वहां पर ई कवच पोर्टल पर बच्चो का टीकाकरण अपडेट नही होने के करण एनम दुर्गावती और अवंतिका को फटकार लगाई। उन्होंने कहा टीकाकरण के दिन आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के बच्चो मे सैम और मैम बच्चो का वजन कर उनको पैरासीटामॉल और बी कम्प्लेक्स की गोली आवश्यकतानुसार दें।

उन्होंने बच्चों को तपेदिक, काली खांसी, गलघोटूं, निमोनिया, टिटनेस, खसरा और पोलियो जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण को शत प्रतिशत लगाने का निर्देश दिया। उसके बाद सीएचसी मिठौरा पर गये वहा पर स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ व यूएनडीपी संस्था के द्वारा कोल्ड चेन, नियमित टीकाकरण, लेवर रूम का निरिक्षण किया। लेवर रूम व कोल्ड चैन निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दूर कराया। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक मनोज कुशवाहा, नवनीत उपाध्याय, अखिलेश गुप्ता, अवनीश पटेल आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: