जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार
गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने जिला बदर शातिर अपराधी वीर कुमार उर्फ अरबिन्द कुमार पुत्र माठू राम निवासी युसूफपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर जिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्दशन में संदिग्ध वाहन चोरो, लूटेरो व जिलाबदर अपराधियो की तलाश व अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक प्रशान्त चौधरी चौकी हंसराजपुर ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को चौकड़ी पुलिया से जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार अभियुक्त धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम 1970 में गत दस अप्रैल को जिला बदर घोषित किया गया था। वह थाना शादियाबाद का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके विरूद्ध जनपद गाजीपुर में नौ अभियोग पंजीकृत हैं। शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद शिवप्रताप वर्मा, उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार चौधरी चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद तथा आरक्षीगण आनन्द सिंह व विकास वर्मा चौकी हंसराजपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।