
समाज की सेवा करना ही जीवन का उद्देश्य, धर्मवीर गुप्ता
देवरिया । समाजवादी पार्टी के युवा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मवीर गुप्ता कोरोना महामारी के रूप में फैले संकट में लोगो के बीच जाकर लगातार राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं । इसी क्रम में रविवार को ईद के पूर्व अपने क्षेत्र के गरीब मुस्लिम परिवारों के बीच जाकर उनका हाल चाल जाना और उनका मानना है कि कोई गरीब मुस्लिम परिवार इस विषम परिस्थिति में पैसे के आभाव में ईद मनाने से वंचित न रह जाए । इस लिए उन्होंने ऐसे लोगो के बीच राहत सामग्री व सेवइयां, बिस्किट, डेटॉल साबुन वितरित किया । जिसे पाकर गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे, उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी । उनका यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । उन्होने ने कहा कि ईद भाईचारे का त्यौहार है, इसे सबको मिलजुल कर प्यार और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए । उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी हमेशा नौजवानों से कहते है कि जिस दिन गरीब से गरीब हिन्दू परिवार के घर दीपावली को दीपक जलने लगे और गरीब मुस्लिम के घर ईद की सेवइयां बनने लगे तो आप समझ लेना वास्तव में समाजवाद आ गया । युवा नेता ने बताया कि इसे ही जीवन का ध्येय मानकर समाज सेवा में लगा रहता हूँ।