National

घना कोहरा तथा हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन प्रभावित,न्यूयॉर्क में आपात स्थिति की घोषणा

समूचे उत्तर भारत के अधिकांश इलाके घने कोहरे,अति ठंडा दिन और कुछ स्थानों पर शीत लहर का प्रकोप बना रहने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा ।कोहरे और ठंडा का हवाई सेवा से लेकर सड़क और रेल आवागमन पर असर पड़ा जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर तक पश्चिमोत्तर में घना कोहरा छाये रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये। पक्षियों की चहचहाहट गायब रही। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर सर्दी का सामना करते नजर आये । सूखी ठंड के चलते बीमारों की संख्या बढ़ रही है। इस साल के अंत तक बारिश के आसार नहीं हैं।

क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के चलते नारनौल का पारा एक डिग्री ,बठिंडा एक डिग्री ,हिसार ,गुरदासपुर तीन डिग्री ,सिरसा तथा आदमपुर चार डिग्री रहा। वैसे तो इन दिनों पारा छह से तीन डिग्री तक दर्ज किये जा रहे हैं। चंडीगढ ,रोहतक ,पटियाला ,लुधियाना का पारा क्रमश: छह डिग्री ,पठानकोट सात डिग्री ,अंबाला सात डिग्री,करनाल पांच डिग्री ,भिवानी चार डिग्री रहा।शहर में अपराह्न में हल्के बादलों के बीच सूरज के दर्शन हुये लेकिन गर्माहट न होने से ठंड से राहत नहीं मिली । आने आने वाले दिनों में क्षेत्र को घने कोहरे ,ठंडा दिन और शीत लहर के प्रकोप से राहत मिलने की संभावना कम है।मौसम केन्द्र के अनुसार अगले पांच दिन कोल्ड डे ,घना कोहरा तथा कुछ इलाकों में शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा ।

कश्मीर घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और सोनमर्ग के पर्यटन स्थलों में हल्की बर्फबारी हुई है, जबकि कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है तथा मौसम शुष्क बना रहेगा।दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पूरी रात 3.4 सेंटीमीटर बर्फबारी और 3.7 मिलीमीटर बारिश हुई। पहलगाम कश्मीर घाटी में सबसे ठंडा स्थान बना रहा जहां मंगलवार को तापमान शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे था।

मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में भी कल देर रात हल्की बर्फबारी हुई। श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली है।जम्मू -कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था। मौसम की इस अवधि में वहां का तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे था।श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि कुकेरनाग में यह शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार सीमावर्ती कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

बर्फीली तूफान: न्यूयॉर्क में आपात स्थिति की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भीषण बर्फीलक तूफान से जूझ रहे न्यूयॉर्क प्रांत में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। व्हाइट हाउस ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूयॉर्क प्रांत में आज आपात स्थिति घोषणा की और 23 दिसंबर से शुरू हुई भीषण शीतकालीन तूफान से उत्पन्न आपातकालीन स्थितियों को लेकर राहत प्रयासों के लिए संघीय सहायता का आदेश जारी किया।”

बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति की कार्रवाई होमलैंड सुरक्षा विभाग, संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को उन सभी आपदा राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए अधिकृत करती है जिनका उद्देश्य स्थानीय आबादी पर आपातकाल के कारण होने वाली कठिनाई और पीड़ा को कम करना और आवश्यक सहायता के आपातकालीन उपाय प्रदान करना है।”इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि कम से कम 12 प्रांतों कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन में 50 लोगों की मौतों की सूचना है। पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क प्रांत के बफ़ेलो शहर में सप्ताहांत में एक मीटर से अधिक बर्फ गिरने से सबसे अधिक लोग हताहत हुए। आज तक, कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है।(वार्ता/स्पूतनिक)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: