मेडिकल छात्र प्रकरण-जांच भेलूपुर से ट्रांसफर करने की मांग
एक संस्था के चेयरमैन ने पीएम को लिखा पत्र
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा इलाके में बीते 12 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे नितेश मिश्रा (20) की मौत की चल रही जांच भेलूपुर थाने अन्यत्र ट्रांसफर करने के घटना के वादी रविन्द्र मिश्रा ने पीएम को पत्र लिखकर गुहार लगाई, साथ ही जनसमस्या निवारण संस्थान के चेयरमैन आलोक दुबे ने भी पीएम को पत्र लिखकर विवेचना अन्यत्र ट्रांसफर करानी की मांग की।
घटना के वादी प्रतापगढ़ शेखपुरा अठगांवा पट्टी के रहने वाले रविन्द्र मिश्रा का आरोप है कि उनके भतीजे की मौत जांच में भेलूपुर पुलिस शुरू से लापरवाही बरत रही है। घटना का विवेचना भेलूपुर से प्रयागराज, सुल्तानपुर या प्रतापगढ ट्रांसफर करने की मांग की। इनका आरोप यह भी है कि घटना में नामजद होने के बाद भी आरोपी बाहर घूम रहे हैं। जिसके कारण मामले में पैरवी करने के लिए वाराणसी आने पर आरोपी कुछ भी कर सकते हैं।