सिंगरौली। अमलोरी स्थित रिलायंस के सासन पॉवर लिमिटेड की कोयला खदान में दीपावली की शाम हुई अप्रत्याशित भीषण दुर्घटना ने दो घरों के दीपक को बुझा दिया। घटना शनिवार सायं 5:30 बजे के आसपास की बताई गई है। नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव निवासी व खुटार चौकी क्षेत्र के खटखरी गांव निवासी दो लोगों की खदान में हुई दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त खदान में कार्य करने वाले चार लोग एक बोलेरो कैंपर से जा रहे थे। इतने में ही अचानक उनके मार्ग में भारीभरकम हॉलपैक डंपर आ गया। कैम्पर चालक जब तक स्थिति को समझ पाता तब तक उनका वाहन डम्पर की चपेट में आ गया था।
शनिवार की सायं हुई सीधी भिडंत की इस घटना में डंपर बोलेरो को रौंदता चला गया और चालक व सामने बैठा व्यक्ति की कुचल जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिछली सीट पर बैठे लोग जो बोलेरो से निकल कर भागने की कोशिश कर रहे थे, वे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है।
50-50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग
उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। मृतकों के परिजन देर रात तक मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।उनकी मांग थी कि कंपनी उनके आश्रितो को 50-50 लाख रुपये मुआवजा व कंपनी में स्थाई नौकरी दे। परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबन्ध की लापरवाही से खदान में दुर्घटना हुई है।उधर स्थानीय लोगों की मानें तो खदान प्रबंधन संरक्षा/सेफ्टी को लेकर लापरवाह है। नतीजतन इस तरह की बड़ी घटनाएं हुई है। लोगों ने उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच कराने एवं दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की अपेेक्षा जताई है। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सिंगरौली एसडीएम तथा भाारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।