Crime

खेत में संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव, पत्नी ने भूमि विवाद में हत्या की जताई आशंका

बलियाः  जनपद बलिय के भीमपुरा थाना के सिउरा गोपालपुर गांव के समीप ताल स्थित खेत में सोमवार की सुबह रामाश्रय चैहान (50) नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। उसके दाएं हाथ और कंधे पर चोट के गंभीर निशान थे। दायां हाथ पूरी तरह से मुड़ा हुआ था और उसका पूरा शरीर अकड़ सा गया था। जिससे करीब 24 घंटे पूर्व ही उसकी मौत होना प्रतीत हो रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी लालसा देवी दहाड़े मारकर रो पड़ी। महिला ने भूमि विवाद में अपने पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंचे भीमपुरा थानाध्यक्ष योगेश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक रामाश्रय चैहान रविवार को दोपहर 11 बजे ही अपने घर से खेत के लिए निकला था और देर रात तक वापस घर नहीं लौटा।

सोमवार की सुबह गाय चराने वाले अन्य लोगों ने खेत में व्यक्ति को मृत हालत में देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मृतक एक काले प्लास्टिक पर पड़ा था और पास में ही एक छोटी रस्सी, माचिस के डिब्बे का टुकड़ा, एक डब्बे में पानी और फटा हुआ झोला मिला है। पुलिस मौत का कारण हार्टअटैक या ब्रेन हेमरेज मान रही है। हालांकि भीमपुरा इंस्पेकटर योगेश यादव ने कहा कि मामले में अब तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। ग्रामिणों की माने तो वह पारिवारिक विवाद के कारण कई महीनों से मानसिक विक्षिप्त सा हो गया था और अक्सर खेत में ही रहकर अपना खाना स्वयं बनाता था। जबकि उसकी पत्नी लालसा देवी ने अपने पति की संपत्ति विवाद में उनके के भाई द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई। मृतक के दो पुत्र रत्नेश (15), हरिकेश (12) व एक पुत्री इंद्रावती कुमारी (10) है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: