Crime

चेन्नई में बॉयलर फटने से मृत दो युवकों लाश पहुंची चौबेपुर

चौबेपुर,वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती के रहने वाले दो युवको की बुधवार देर रात,चेन्नई के एक निजी फैक्ट्री का बॉयलर फटने से मेराज पुत्र आशीफ उम्र 18 वर्ष व एखलाख पुत्र निजामुद्दीन उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई थीं। शनिवार को जैसे ही शाम को दोनों युवकों का शव गांव पर पहुंचा तो कोहराम मच गया मेराज के पिता आसिफ बेसुध हो गए थे।

मेराज की बहन बेहोश हो गयी। पिता का कहना था कि 15 दिन पहले ही मेरा बेटा चेन्नई गया था हम घर पर थे नहीं हमने उससे कहा कि बाबू हम आते हैं तो मिल कर जाना लेकिन मेराज इतना बताते हुए घर से चला गया अब्बू मेरा ट्रेन छूट जाएगा। उधर एकलाख के घर वाले सहित सगे संबंधियों का भी रो-रोकर हाल बेहला था। हर कोई परिजनों को हिम्मत व धैर्य से काम लेने की बात जरूर कह रहे थे लेकिन गमगीन माहौल देख सबकी आंखे नम हो रही थी।

Related Articles

Back to top button