
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डीसीएम खलासी की दर्दनाक मौत
मिर्जापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार के जुड़िया मोड़ पर शुक्रवार की सुबह सड़क पर लटकते हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डीसीएम चालक की झुलस कर दर्दनाक मौत । बताया जाता है कि अलीगढ़ के टिकरी गांव निवासी डीसीएम चालक इरसाद 24 वर्ष व खलासी आविद 26 वर्ष फरीदाबाद से प्लास्टिक की पाइप लोड कर मध्यप्रदेश जा रहा था मड़िहान थाना क्षेत्र कलवारी बाजार स्थित जुड़िया मोड़ पर सड़क के बीचोबीच झूल रहे हाईटेंशन तार वाहन में फस गया ।चालक ने वाहन को रोक दिया ।इसी बीच खलासी आविद देखने के ज्यो ही गाड़ी से नीचे उतरकर वाहन को पास करने के चक्कर मे वाहन बॉडी को हाथ लगाया और चिपका रह गया जब तक चालक कुछ समझ पाता वह गंभीर झुलस गया ।सूचना पर पहुची पुलिस गंभीर रूप से झुलसे खलासी को सीएचसी मड़िहान लेकर आईं देखते ही चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।