National

दिवंगत बिपिन रावत की बेटियों ने प्राप्त किया पद्म विभूषण

गीता प्रेस के खेमका, गुलाम नबी आजाद को राष्ट्रपति ने किया पद्म सम्मान से अलंकृत

नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने सोमवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया। दिवंगत सीडीएस की बेटियों कृतिका और तारिणी ने राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त किया। राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में सोमवार को आयोजित पद्म अलंकरण समारोह के पहले चरण में गीता प्रेस गोरखपुर के राधेश्याम खेमका(मरणोपरांत) और बिपिन रावत (मरणोपरांत) को पद्म विभूषण प्रदान किया गया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला सहित आठ हस्तियों को पद्म भूषण प्रदान किए गए। पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा सहित 53 को पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=Pb0__0j4t4o

पद्म विभूषण

राधेश्याम खेमका के लिए पुत्र कृष्ण कुमार खेमका और जनरल बिपिन रावत के लिए बेटियों कृतिका और तारिणी ने सम्मान प्राप्त किया। सीडीएस जनरल रावत की पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

पद्म भूषण

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (लोक कार्य) जम्मू और कश्मीर, गुरमीत बावा (मरणोपरांत) कला -पंजाब, नटराजन चंद्रशेखरन (व्यापार और उद्योग) महाराष्ट्र, पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया (खेल) राजस्थान, राशिद खान (कला) उत्तर प्रदेश, राजीव महर्षि (सिविल सेवा) राजस्थान, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साइरस सोली पूनावाला (व्यापार और उद्योग) महाराष्ट्र, स्वामी सच्चिदानंद (साहित्य और शिक्षा) गुजरात को सम्मानित किया गया।

पद्म श्री

प्रह्लाद राय अग्रवाल, प्रो. नजमा अख्तर, सुब्बान्ना अय्यप्पन, सिरपी बालासुब्रमण्यम, श्रीमद बाबा बलिया, माधुरी बर्थवाल, डॉ हिम्मतराव बावस्कर, एस बलेश भजंत्री, आचार्य चंदनाजी, फैसल अली डार, जगजीत सिंह दर्दी, आदित्य प्रसाद दास, मालजी भाई देसाई, श्याममणि देवी, खलील धनतेजवी (मरणोपरांत), डॉ. विजयकुमार विनायक डोंगरे, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, ओम प्रकाश गांधी, नरसिंह प्रसाद गुरु, सोसम्मा इयपे, तारा जौहर, वंदना कटारिया, अवनी लेखरा, दर्शनम मोगिलैया, गुरुप्रसाद महापात्र (मरणोपरांत), आर मुथुकन्नम्माल, एके सी नटराजन, राम सहाय पांडे, अनिल कुमार राजवंशी, शीश राम, डॉ. सुनकारा वेंकट आदिनारायण राव, डॉ. गरीकिपाटी वी.बी. नरसिम्हा राव, गोसावीदु शेख हसन साहिब, विद्यानंद सारेकी, काली पद सरेन, दिलीप शाहनी, ब्रह्मानंद सगुन कामत सांखवलकर, पंडित रामदयाल शर्मा, प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री, सिद्धलिंगैया (मरणोपरांत), कोन्सम इबोम्चा सिंह, प्रेम सिंह, सेठपाल सिंह. डॉ. भीमसेन सिंघल, स्वामी शिवानंद योग, अजय कुमार सोनकर, अजिता श्रीवास्तव, रघुवेंद्र तंवर, डॉ. कमलाकर त्रिपाठी, काजी सिंह विद्यार्थी, दुर्गा बाई व्याम, जयंतकुमार मगनलाल व्यास और प्रो. मद्पलिन वार को सम्मानित किया।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button