National

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 3.26 लाख मामले, 3883 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं जबकि 3,890 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है। अब तक कुल 18,04,57,579 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
हालांकि पिछले सात दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि रोजाना के मामलों में कमी आई है। शनिवार को जहां 3.91 लाख केस दर्ज किए गए थे वहीं गुरुवार को 3.43 लाख केस दर्ज किए गए थे। लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार मौतों का है।
00 महाराष्ट्र में 39,923 नए मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 39,923 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में यहां 53,249 मरीज ठीक हुए और 695 की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 53 लाख नौ हजार 215 हो गई है। इनमें से 47 लाख सात हजार 980 लोग ठीक हो चुके हैं और पांच लाख 19 हजार 254 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के चलते अब तक 79,552 लोगों की मौत हो चुकी है।
00 31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच
देश में अब तक कोविड-19 के लिए 31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और सकल संक्रमण दर थोड़ा बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, दैनिक संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट आई है और यह 20.08 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37 लाख चार हजार 893 है, जो देश के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है।
कोविड-19 से होने वाली नयी मौतों में दस राज्यों की 72.70 फीसदी हिस्सेदारी है। देश में कोविड-19 के टीके की तकरीबन 18 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: