Breaking News
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 1.65 लाख नए मामले, 3460 मौत
नई दिल्ली । देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब कम होता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। वहीं 3 हजार 460 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 2,76,309 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 21,14,508 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 88.30 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,54,54,320 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत दर्ज की गई है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।