HealthNational

कोरोना तीन लाख के पार , 491 की मौत , विश्व में 33 करोड़ कुल संक्रमित

देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड तीन लाख से अधिक नये मामले सामने आये वहीं 491 मरीज जिंदगी की जंग हार गये , हालांकि राहत की बात रही कि इसी अवधि में करीब सवा दो लाख लोग स्वस्थ भी हुए हैं।इस बीच बुधवार को देश में 73 लाख 38 हजार 592 कोविड टीके लगाये गये हैं और अब तक एक अरब 59 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में पिछले 24 घंटे में 19 लाख 35 हजार 180 कोविड परीक्षण किए गये हैं , जिनमें तीन लाख 17 हजार 532 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 82 लाख 18 हजार 773 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 93051 की बढ़ोतरी से इनकी संख्या 19 लाख 24 हजार 051 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में 491 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,87,693 हो गयी है। इसी अवधि में दो लाख 23 हजार 990 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 07 हजार 029 हो गयी हैं।देश में रिकवरी दर घटकर 93.69 प्रतिशत पर आ गयी है वहीं मृत्यु दर अभी 1.28 फीसदी है।दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 9287 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के हिसाब से देश में पहले स्थान पर है , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सक्रिय मामले 2943 कम हुए हैं और इनकी संख्या अभी 2,68,484 है।

इस दौरान 46,591 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 69,15,407 हो गयी है। वहीं 49 और मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,934 हो गयी है।सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर कर्नाटक में इनकी संख्या 2,67,679 है। यहां 17,269 सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में 23,209 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिलाकर 30,23,034 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं 21 और मरीजों की मौत हुई है तथा अब तक मृतकों की संख्या 38,486 हो गयी है।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33.7 करोड़ के पार

विश्व में कोरोना वायरस (कोविड19) महामारी के मामले 33.7 करोड़ से पार हो गए हैं वहीं कई देशों में इसका नया स्वरूप ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है।जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,78,30,804 है और मृतकों के आंकड़े बढ़कर 55,64,875 तक पहुंच गए है। दुनिया भर में अभी तक कुल 9,71,10,81,600 लोगों को कोरेाना का टीका लगाया जा चुका है।विश्व भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले के साथ अमेरिका शीर्ष पर है। जहां इस महामारी से अभी तक 6.85 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है और 8,57,768 लोग काल के गाल में समा गए हैं।

भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 82 लाख 18 हजार 773 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख 24 हजार 051 हो गयी है और मृतकों के आंकड़े 4,87,693 हो गए हैं। देश में अभी तक तीन करोड़ 58 लाख 07 हजार 029 लोग कोराना मुक्त हो गए हैं।महामारी के संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.34 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और इस महामारी ने 6,22,125 लोगों की जान ले ली है।कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन चौथे स्थान पर है। जहां अभी तक 1.56 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,53,378 तक पहुंच गया है।

फ्रांस संक्रमण के मामले में पांचवें पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक 1.42 करोड से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके है और 1,28,641 लोगों की मौत हो गयी है।रूस कोरोना संक्रमण के मामले में छठे पायदान में आ चुका है। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से 1.07 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके है और इस महामारी से अभी तक 3,16,852 जान गंवा चुके हैं।तुर्की में अभी तक 1.06 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो गये है और इस महामारी से 85,253 लाेगों की जान जा चुकी है।इटली में 92.19 लाख लोगों के संक्रमित होने के साथ आठवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,42,205 तक पहुंच गया है।

स्पेन संक्रमितों के मामले में नौंवें पायदान में पहुंच गया है जहां इस महामारी से अभी तक 86.76 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है और इस महामारी से 91,437 लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं। अर्जेंटीना में वैश्विक महामारी से अभी तक 74.46 लाख से अधिक लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। देश में मृतकों को आंकड़ा 1,18,628 तक पहुंच गया है।इसके अलावा विश्व के बाकी देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। महामारी का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: