बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत में चिंता,विदेश मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
नयी दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक में बंगलादेश में राजनीतिक घटनाक्रम पर गहन चर्चा की तथा राष्ट्रीय आम सहमति कायम करने की कोशिश की।बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बंगलादेश की मौजूदा स्थिति और बंगलादेश में सामने आ रहे हालात पर भारत के रुख के बारे में भी जानकारी दी। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में संसद भवन में हुई बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “बंगलादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में आज संसद में एक सर्वदलीय बैठक में जानकारी दी गयी।
सर्वसम्मति से दिये गये समर्थन और समझ की सराहना करते हैं।”बैठक में एस जयशंकर के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू , विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य लोग शामिल हुये। समझा जाता है कि बैठक में ही तय हुआ है कि विदेश मंत्री संसद के दोनों सदनों में बंगलादेश की स्थिति को आज अपराह्न बयान देंगे। वह लोक सभा में अपराह्न साढ़े तीन बजे बयान देंगे।सरकारी सेवाओं में आरक्षण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अवामी लीग नेता एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के एक दिन बाद यह बैठक हुई है, जिसके बाद बंगलादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़्ज़मान ने सत्ता के सूत्र संभाल लिये हैं।
कांग्रेस नेता तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बंगलादेश में शांति बहाली को लेकर वह सरकार को हर तरह से अपना समर्थन देंगे।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्री गांधी ने बंगलादेश के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार से विदेश नीति पर भी सवाल पूछा लेकिन कहा कि बंगलादेश में जारी संकट को रोकने के लिए वह सरकार को समर्थन देंगे।पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में श्री गांधी ने सरकार की विदेश नीति और खासकर बंगलादेश की घटनाओं के लेकर सवाल किए लेकिन कहा कि राष्ट्रहित में जो भी कदम उठाए जाएंगे उनका वह समर्थन करेंगे।उन्होंने बंगलादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति एक महत्वपूर्ण चिंता बनी हुई है, उनकी संपत्तियों पर हमलों की रिपोर्ट हैं। (वार्ता)
“मैं जल्द ही लौटूंगी इंशाअल्लाह, बच्चों की लाशें गिराने वालों को सज़ा मिलेगी”
बंगलादेश के दंगाइयों ने सरकारी इमारतों, राजनेताओं के आवासों में तोड़फोड़ की