राजधानी में पकड़ाई 2000 करोड़ की कोकीन, 4 गिरफ्तार
कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान तो मिल ही रहा था, अब लगता है नशे का सामान भी मिलने लगा हैः त्रिवेदी
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने एक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की है। जिसकी कीमत दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 560 किलो से ज्यादा की कोकीन को बरामद किया गया। इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल फिलहाल नार्को-टेरर एंगल की जांच कर रही है। कोकीन आखिर इतनी मात्रा में राजधानी में कैसे आई। इस गिरोह का कनेक्शन किन-किन लोगों से है। इस गिरोह का सरगना कौन है। ऐसे कई सवालों के जवाब के लिए दिल्ली पुलिस पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। (वीएनएस)
कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान तो मिल ही रहा था, अब लगता है नशे का सामान भी मिलने लगा हैः त्रिवेदी
दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए से ज्यादा का नशीले पदार्थ बरामद होने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद राहुल गांधी पर तीखा प्रहरा किया है और कहा है कि मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान तो मिल ही रहा था, अब लगता है नशे का सामान भी मिलने लगा है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए से ज्यादा का नशीले पदार्थ बरामद हुए है और इस मामले में सबसे चिंता की बात यह है कि ड्रग कारोबार के किंगपिंग अर्थात मुख्य आरोपी तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।
उन्होंने बताया कि तुषार गोयल का सोशल मीडिया एकाउंट ‘डिक्की गोयल’ के नाम से है।उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान में नफरत के सामान तो मिल ही रहे थे, अब लगता है नशे का सामान भी मिलने लगा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया को तुषार गोयल का यूथ कांग्रेस द्वारा जारी नियुक्ति पत्र समेत कांग्रेस और उसके (तुषार गोयल) के संबंधों को खुलासा करने वाले कई फोटोग्राफ्स भी दिखाए।उन्होंने कहा, ‘इंडियन यूथ कांग्रेस ने 24 मार्च 2022 को तुषार गोयल के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया था। उस नियुक्ति पत्र में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र किया गया है। नियुक्ति पत्र में लिखा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी के नेतृत्व एवं आशीर्वाद से तुषार गोयल इंडियन यूथ कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
‘भाजपा नेता ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के पुत्र एवं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ तुषार गोयल की न केवल तस्वीरें हैं बल्कि उनके सम्पर्क नंबर भी तुषार गोयल के मोबाइल में सेव है। कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ भी तुषार गोयल की तस्वीर है।डॉ त्रिवेदी ने कहा, ‘यूथ कांग्रेस के नियुक्ति पत्र और फोटोग्राफ को लेकर देश की जनता के मन में कई सवाल उठ रहे हैं और देश की जनता उसका जवाब चाहती है। भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता की ओर से कांग्रेस पार्टी, हरियाणा कांग्रेस, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के पुत्र एवं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछे हैं और उनसे जवाब की उम्मीद की है।
‘उन्होंने सवाल किया, ‘कांग्रेस पार्टी का ड्रग कारोबार के किंगपिंग तुषार गोयल से क्या कनेक्शन है, क्या कांग्रेस पार्टी का ड्रग कारोबारी तुषार गोयल से सिर्फ राजनैतिक संबंध है या कारोबारी संबंध भी है या वित्तीय आयाम शामिल है। क्योंकि हरियाणा के पूर्व सीएम दीपेंद्र हुड्डा का मोबाइल नंबर तुषार गोयल के मोबाइल के कॉल लॉग में मिला है। इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा तुषार गोयल के लिए जारी नियुक्ति पत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से आशीर्वाद दिया गयाहै।’उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप का बरामद होना यह संदेह पैदा करता है कि क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में ड्रग के पैसों का प्रयोग हो रहा है , यह किस उद्देश्य से लाया गया था और कांग्रेस पार्टी का इससे क्या संबंध है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किंगपिन तुषार गोयल कांग्रस पार्टी का बड़ा नेता निकला है। क्या कांग्रेस पार्टी किसी ड्रग माफिया या पैडलर को अपनी पार्टी के पदाधिकारी बनाने के पीछे कोई विशेष उद्देश्य तो नहीं है , हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्या ड्रग माफिया या पैडलर को विशेष छूट मिलेगी, जैसा कि पंजाब में हुआ है।’डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में वर्ष 2006 से वर्ष 2013 के बीच में 768 करोड़ रुपए की ड्रग की बरामदगी हुई थी। उस समय मुम्बई से पंजाब तक ड्रग की गिरफ्त में था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में वर्ष 2014 से वर्ष 2022 के बीच में 22 हजार करोड रुपए की ड्रग पकड़ी गयी है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, ‘किसी भी देश को बर्बाद करना है तो दो चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। पहला- उस देश की जनता के बीच में भ्रम पैदा करना और दूसरे उस देश की युवा पीढ़ी को ड्रग के दलदल में डुबो देना, युवा पीढ़ी को ड्रग्स का आदी बना देना। देश में भ्रम पैदा करने के लिए अनेक अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों एवं संस्थानों के साथ कांग्रेस पार्टी के संबंध यदा-कदा उजागर होते रहे हैं लेकिन अब उनका ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ गया है। देश के युवाओं को सीधे नशे में डुबोने वाले कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक पदाधिकारी का सीधा संबंध उजागर होना बहुत ही गहरे और खतरनाक संकेत देता है। अर्थात सहज रूप से समझा जा सकता है कि इन लोगों (कांग्रेस पार्टी) के हाथों में थोड़ी भी शक्ति आने से देश पर बहुत ही गहरे और गंभीर संकट आ सकता है।'(वार्ता)