State

सरोजनीनगर हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना कुशलक्षेम

गोरखपुर दौरे से लौटे सीएम योगी एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे लोकबंधु अस्पताल .सीएम योगी ने एक-एक मरीज के पास जाकर पूछा हालचाल, बोले- घबराने की जरूरत नहीं.सीएम ने घायलों के परिजनों से भी की मुलाकात, बंधाया ढांढस.अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' से दी जानकारी, लिखा-कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में घायलों को शीर्ष प्राथमिकता पर दिया जा रहा इलाज .

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजनीनगर हादसे में घायलों का हालचाल जानने रविवार को लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक-एक मरीज से मिले और स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की।

मरीजों और तीमारदारों से बोले सीएम, परेशान होने की जरूरत नहीं, सरकार उनके साथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के बाद रविवार को एयरपोर्ट पर उतरते ही सीधे सरोजनीनगर हादसे में घायलों का हालचाल लेने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न वार्ड में भर्ती 10 मरीजों के पास जाकर एक-एक का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों से हादसे की भी जानकारी भी हासिल की। वहीं अस्पताल प्रशासन को मरीजों के इलाज के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। सभी घायलों का अच्छे से इलाज करने के साथ ध्यान रखा जाए। इसके बाद सीएम योगी ने अस्पताल के हाल में मौजूद मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने तीमारदारों से कहा कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार साथ है। हर किसी की हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक राजेश्वर सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, मंडलायुक्त रौशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और परिजनों संग खड़ी है सरकारः सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लिखा कि कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

सरोजनीनगर में व्यावसायिक भवन गिरने के प्रकरण की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोजनीनगर हादसे की गहन जांच के लिए रविवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। इसमें गृह सचिव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आवास/शहरी नियोजन सचिव और लोक निर्माण विभाग लखनऊ के मुख्य अभियंता को सदस्य नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों को प्रकरण की तह तक तहकीकात करने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि गोरखपुर दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सीधे सरोजनीनगर हादसे में घायलों से मिलने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे थे। वहीं अपने सरकारी आवास पर सरोजनीनगर हादसों को लेकर रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर जल्द से जल्द शासन को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से सरोजनीनगर में व्यावसायिक भवन गिरने के प्रकरण की गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि सरोजनीनगर में घटित घटना बेहद दु:खद है। उन्होंने प्रकरण की गहनता से जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति में गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) विजय कनौजिया को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्य घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेंगे।

जांच समिति इस प्रकार है:-

● अध्यक्ष:- डॉ. संजीव गुप्ता, सचिव, गृह विभाग, उ.प्र. शासन।

● सदस्य:- श्री बलकार सिंह, सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ.प्र. शासन।

● सदस्य:- श्री विजय कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग, लखनऊ।

● उक्त जांच समिति से अपेक्षा की जाती है कि वह घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी।

लखनऊ में इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या हुयी आठ,30 घायल

महाराज जी! आपके साथ फोटो खूब वायरल होगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button