NationalUP Live

सीएम योगी ने सभी अखाड़ों के संतों के साथ किया भोजन, भेंट किए उपहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर समस्त अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के प्रतिनिधियों के साथ किया रात्रि भोज .रात्रि भोज के बाद सभी पूज्य संतों का सीएम योगी ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान, भोज में शामिल होने के लिए जताया आभार .सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड हुआ हैशटैग, सीएम योगी के डिजिटल महाकुम्भ को लेकर किए गए प्रयासों की हुई सराहना .स्वामी अवधेशानंद ने किया सीएम योगी का सम्मान, प्रसाद भी कराया ग्रहण .

  • सभी साधु संतों ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद, की महाकुम्भ 2025 के सकुशल और भव्य संपन्न होने की कामना

महाकुम्भ नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के पहले दिन साधु संतों के साथ रात्रि भोज किया और उन्हें उपहार भी भेंट किया। इस रात्रि भोज में सभी अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के पूज्य संत उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित इस भोज के बाद सभी संतों को उपहार भी भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी संतों का भोज में सम्मिलित होने के लिए आभार भी जताया। इस अवसर पर सभी साधु संतों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया और महाकुम्भ के सकुशल और भव्य संपन्न होने की कामना की।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित रेडियो ट्रेनिंग हॉल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आयोजित इस रात्रि भोज कार्यक्रम में सभी अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा समेत प्रयागवाल के कुल 20 साधु संत सम्मिलित हुए। इनमें जूना, निरंजनी, उदासीन बड़ा, निर्मल,तीनों वैष्णव अखाड़े (निर्मोही, दिगंबर, निर्वाणी), अग्नि, आवाहन, अटल, आनंद, निरंजनी अखाड़े के पूज्य संत शामिल रहे। खाकचौक से महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) भी उपस्थित रहे।

सीएम योगी के आग्रह पर आए इन साधु संतों को सात्विक भोजन परोसा गया। भोज में सम्मिलित संतों के अनुसार, निर्धारित जिसमें मूंग और अरहर की दाल, चने का साग, पनीर की सब्जी, आलू-मेथी सोया, मलाई कोफ्ता, मटर निमोना एवं मूंग का हलवा था। भोज के बाद मुख्यमंत्री ने सभी साधु संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया।

स्वामी अवधेशानंद ने किया सीएम योगी का सम्मान, प्रसाद भी कराया ग्रहण ,स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भी किया प्रदान

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने सीएम योगी का सादर और सत्कार किया। प्रयागराज विजिट के दौरान सीएम योगी ने जूना अखाड़े में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी जैसे ही अखाड़े के शिविर में पहुंचे स्वामी अवधेशानंद और अन्य पूज्य संतों ने सीएम का स्वागत किया। स्वामी अवधेशानंद ने सीएम की आगवानी की और उन्हें अपने साथ लेकर पूरे शिविर का भ्रमण कराया। वह सीएम योगी को एक-एक कक्ष में ले गए और इसकी विशेषता बताई। इसके बाद स्वामी अवधेशानंद सीएम योगी को विशेष कक्ष में लेकर गए, जहां उन्होंने सीएम को अंग वस्त्र पहनाया. माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सीएम योगी और अन्य अधिकारियों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड हुआ हैशटैग, सीएम योगी के डिजिटल महाकुम्भ को लेकर किए गए प्रयासों की हुई सराहना

महाकुम्भ 2025 को आस्था और आधुनिकता के महापर्व के तौर पर दिव्य-भव्य के साथ डिजिटल महाकुम्भ बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। इस दिशा में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने प्रयागराज दौरे पर स्वयं डिजिटल एक्सपीरिएंस सेंटर और डिजिटल मीडिया गैलरी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डिजिटल महाकुम्भ के सभी सोपानों ने कार्य करना शुरू कर दिया। इसके चलते सोशल मीडिया पर #DigitalMahakumbh टॉप पर ट्रेंड करने लगा। हजारों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डिजिटल मीडिया हैशटैग का उपयोग करते हुए पोस्ट करने लगे। इसमें लोग सीएम योगी के विजन और डिजिटल महाकुम्भ के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते नजर आए। यह इस बात का प्रतीक है कि देश के युवा अपनी पुरातन परंपरा और संस्कृति से किस कदर जुड़े हुए हैँ।

सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी धारण करेंगे रामलला,प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की तैयारियां तेज

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिये अब तक 2.8 करोड़ पंजीकरण

सनातन धर्म के ध्वज वाहक अखाड़ों के बाद महाकुम्भ क्षेत्र में दिखा शंकराचार्यों के छावनी प्रवेश का भव्य वैभव

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button