Education

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिये अब तक 2.8 करोड़ पंजीकरण

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) कार्यक्रम के लिये अब तक देश-विदेश के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से 2.79 करोड़ से अधिक पंजीकरण कराये गये हैं।यह जानकारी मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में दी गयी। पीपीसी का यह आठवां संस्करण है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण माईगोवडॉटइन पर 14 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ और 14 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। परीक्षा के सीजन में विद्यार्थियों का तनाव कम करने के उद्देश्य से हर साल आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम लोकप्रिय होता जा रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला यह इंटरैक्टिव कार्यक्रम शिक्षा का एक बहुप्रतीक्षित उत्सव बन गया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस कार्यक्रम के लिये पंजीकरण के नये रिकॉर्ड बन रहे हैं और यह एक जन आंदोलन के रूप में इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है।विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीपीसी की भावना के अनुसार, 12 जनवरी, राष्ट्रीय युवा दिवस से 23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक पूरे देश में स्कूल स्तर पर कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र तथा कविता, गीत आदि का गायन-प्रदर्शन शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में परीक्षा और पढ़ाई को लेकर स्वस्थ तथा सकारात्मक सोच को मजबूत करना है और यह संदेश देना है कि पढ़ाई को आनंद के माध्यम और एक यात्रा के रूप में लिया जाना चाहिये।मंत्रालय ने कहा है कि इन गतिविधियों का उद्देश्य, विद्यार्थियों के समग्र विकास को प्रोत्साहन देना और परीक्षाओं को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करना है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button