State

सफाई कर्मियों का इलाज मुम्बई, दिल्ली, आसाम, बीजापुर, नागपुर के डॉक्टरों की टीम करेगी

वाराणसी के सफाईकर्मियों के बस्ती में 12 जनवरी से लगेगा तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

वाराणसी: आदमपुर, दलित फाउंडेशन के तरफ से कज्जाकपुरा मलदहिया सफाई कर्मियों के बस्ती में आगामी 12 जनवरी से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के संदर्भ में शनिवार को दलित फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप मोरे ने उक्त सफाई बस्तियों का दौरा कर शिविर स्थल का जायजा लिया। पहले दिन शिविर 12 जनवरी रविवार सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक शिविर चलेगा उक्त शिविर का उद्घाटन दलित फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप मोरे के द्वारा किया जायेगा। शिविर दूसरे दिन 13 जनवरी सोमवार को छोटी मलदहिया सफाई बस्ती में लगाया जाएगा जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। शिविर के तीसरे दिन बड़ी मलदहिया 14 जनवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे समापन होगा।

इस अवसर पर महिला जागृति समिति डायरेक्टर सुमन देवी, आस्था वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर बिंदु गुप्ता, जन जागृति मंच के डायरेक्टर गोरखनाथ के साथ विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता ममता कुमार, सुमन देवी, बिंदु गुप्ता, गोरखनाथ, रमेश प्रसाद, टीचर सरोज देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, अनिता देवी, रचना देवी, रीता देवी, साधना गुप्ता, रेनू देवी, अमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

प्रदीप मोरे ने आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर को लेकर कज्जाकपुरा सफाई बस्ती में संबंधित लोगों की एक बैठक भी ली। उन्होंने सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए उक्त सभी संगठनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिविर स्थल पर साफ-सफाई, पानी, बिजली, टॉयलेट आदि मुकम्मल प्रबंध के लिए संबंधित सभी से सहयोग की अपील किए हैं। उक्त शिविर में गंभीर रोगी मिलने पर उनका समुचित इलाज उक्त डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। शिविर लगाए जाने के मद्देनजर उपरोक्त विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त सफाई बस्तियों का दौरा कर पोस्टर चिपका कर लोगों के घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का लोगों से अपील किया है। उक्त शिविर में पंजीकरण कराने के लिए इन नंबरों से संपर्क करें, 8528389047, 9336617112,7007999204

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: