Crime

व्यावसायिक रंजिश में मिट्टी कारोबारी को गोली मारी, हालत गंभीर

वाराणसी । लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में मिट्टी कारोबारी को व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में गोली मार दी गई। गोली सिर में लगने से कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर मौके और अस्पताल पहुंच कर घायल के परिजनों से पूछताछ की।

मझमिटिया गांव निवासी अनुराग सिंह (25) पुत्र अनिल कुमार सिंह मिट्टी का कारोबारी है। घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आर्डर मिलने पर ट्रैक्टर से मिट्टी पहुंचाने का कार्य करता हैं। इन दिनों अनुराग को चौबेपुर क्षेत्र के जयरामपुर में मिट्टी गिराने का बड़ा काम मिला था, जहां वह लेबरों के साथ देर रात मिट्टी गिरवा रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे दबंग मिट्टी कारोबारियों ने उसे गोली मार दी और मौके से भाग निकले।

घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घायल हालत में अनुराग को लेकर पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल के पिता अनिल कुमार सिंह ने संकठा नगर कॉलोनी निवासी प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला, मझमिटिया निवासी उदय सिंह उर्फ गोलू, महादेव नगर कॉलोनी निवासी गोलू सिंह मिट्टी कारोबारियों पर नामजद तहरीर देते हुए जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।

घायल के परिजनों ने बताया कि बेटे को जब से जयरामपुर साइट का काम मिला है तब से तीनों उससे रंजिश मानते थे। साइट पर मिट्टी गिराने के काम को लेकर बेटे का प्रकाश, उदय और गोलू से कहासुनी भी हुई थी। इसको लेकर पंचायत की गई थी। फिर, देर रात मिट्टी ढुलाई के काम के दौरान ही तीनों ने कहासुनी के बाद बेटे अनुराग के सिर में गोली मार दी। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं। तीनों आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button