
Crime
अब्बास अंसारी मामले में चित्रकूट की डिप्टी जेलर को जेल
चित्रकूट : माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत के मुलाकात के मामले में चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि अब्बास अंसारी और निखत की अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में जांच के दौरान डिप्टी जेलर चंद्रकला की संलिप्तिता पायी गयी जिसके बाद उन्हे लखनऊ में आशियाना क्षेत्र के कानपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया और जरूरी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। अन्य से पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।(वार्ता)