लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बरेली में शीघ्र ही टेक्सटाइल पार्क का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसे लेकर जो भी समस्याएं थीँ, उनका समाधान हो चुका है। काम अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा। कृषि के बाद टेक्सटाइल सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। बरेली और आस-पास क्षेत्रों में इसकी परंपरा भी है। इसके बनने से यहां बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री रविवार को लखनऊ स्थित आवास पर बरेली मंडल (बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर) की समीक्षा कर रहे थे। कोविड से लड़ाई में बरेली मंडल में हुए प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘टेस्टिंग’ और ‘ट्रेसिंग’ के महत्व को समझने की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीलीभीत स्थित ‘चूका’ प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत स्थान है पर्यटन और वन विभाग मिलकर ‘चूका’ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें। पर्यटन क्षेत्र रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम है। इस दिशा में नवीन संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए।
स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों में न हो देर, दें प्राथमिकता: मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना महत्वपूर्ण है। यह परियोजना बड़े बदलाव और व्यापक विकास की वाहक है। इसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। वहीं, अमृत योजना के कार्यों की प्रगति से अवगत होते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में शिथिलता कतई स्वीकार्य नहीं है। सभी संबंधित परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने नदी और तालाब पुनर्जीवन के लिए मनरेगा को माध्यम बनाने की ज़रूरत बताई।
गन्ना बकाए का भुगतान समय से सुनिश्चित कराएं: बरेली मंडल के गन्ना किसानों को हुए भुगतान की स्थिति से अवगत होते हुए मुख्यमंत्री ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग और जिला प्रशासन समन्वय बनाते हुए शेष बकाया राशि के भुगतान के लिए हर संभव कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी जिलों की चीनी मिलों के बकाए की समीक्षा शासन और जिला स्तर पर भी हो। किसानों को हर हाल में भुगतान सुनिश्चित कराएं। समय से भुगतान होगा तो किसान भी प्रोत्साहित होगा।
गुणवत्ता, समयबद्धता सर्वोपरि:
बरेली मंडल में ग्राम पंचायतों में जो ग्राम सचिवालय बनने की धीमी प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश देते हुए उन्होंने शीघ्रता के साथ भूमि चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों के सामुदायिक शौचालयों के लिए ऐसी जगहों का चयन करें जहां उनका अधिकतम उपयोग हो। सभी की जियो टैगिंग सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरसात का मौसम समापन की ओर है। इसके दृष्टिगत मार्ग निर्माण से जुड़े विभाग तेजी से कार्य करते हुए सड़कों को गड्ढामुक्त करें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन, जिला और कार्यदायी संस्थाएं परियोजनाओं की नियमित निगरानी करें। नोडल अधिकारी मौके पर जाकर कार्य की प्रगति को देखें। उन्होंने कहा कि विकास का पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है। इसके पाई-पाई का सदुपयोग सुनिश्चत कराएं। पैसा जिस मद का है, अनिवार्य रूप से उसी में खर्च करें। अगर कहीं भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो उसकी जांच कराएं। दोषी के वेतन से उसकी वसूली करें। जरूरी हो तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही हो। शासन से भेजा गया धन जब 60 से 75 फीसद खत्म हो जाए तभी यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेज दें। समय से पैसा जाता रहेगा तो काम भी समय से पूरा होगा।
शाहजहांपुर से विधायक रोशन लाल वर्मा ने शायरी सुना के की योगी जी तारीफ:
कस्बा दिया था आपको शहर बना दिया
कितनों को रोजगार दिया, घर बना दिया
किस तरह स्वागत करूं महाराज आपका
तस्वीर बना दी, मुक़द्दर बना दिया
करें ऐसा प्रयास, हर हाथ को मिले काम:
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंदों को रोजी-रोजगार मिले, इसके लिए नियमित जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी के साथ बैठक करे। प्राकृतिक जलस्रोतों तालाब, कुंओं और पोखरों में पानी का संरक्षण करें। गो-आश्रय स्थल निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, विद्युतीकरण जैसे विषयों पर फोकस रखें। ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना में कृषि क्षेत्र की बुनियादी संरचना को बेहतर करने की असीम संभावनाएं हैं। पीएम स्वधन और मुद्रा जैसी प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। हर ब्लाक में एफपीओ का गठन करें। नवीन गोदामों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।
पूरे होंगे जनप्रतिनिधियों के सभी प्रस्ताव:
समीक्षा के शुरुआत में मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने मंडल में जारी 50 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मंडल के सभी जिलाधिकारियों ने बारी-बारी से अपने जिले में चल रही 10 से 50 करोड़ रुपये तक की विकास परियोजनाओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित सांसद, विधायक और मंत्रीगणों भी इस बाबत फीड बैक लिया। सांसद बरेली और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने सहित कई नवीन कार्यों की ज़रूरत बताई, तो राजेश अग्रवाल ने मलिन बस्तियों में आवश्यक सुविधाओं के लिए विशेष सहयोग की मांग की। बरेली से विधायक अरुण कुमार ने प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था, कोविड काल मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से कई नए कार्यों के लिए अनुरोध भी किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि वह स्थानीय प्रशासन के जरिए अपने प्रस्ताव बनवाकर शासन के संबंधित विभाग को भेजवाएं। उसकी प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेज दें।समयबद्धता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किस स्तर पर कितने समय तक फाइल रहेगी, इस बाबत मेरा स्पष्ट निर्देश है। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह लोग क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समयबद्धता और गुणवत्ता की लगातार निगरानी करते रहें। जिला प्रशासन प्रभारी मंत्रियों से मार्गदर्शन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर विकास को गति दें। बैठक में सम्बंधित जनपदों के प्रभारी मंत्री/विधायक श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री महेश चंद्र गुप्ता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी को उपस्थिति रही।
इन परियोजनाओं पर रहा फोकस, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
– जनपद बरेली में लाल फाटक के पास रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण के लिए आवश्यक भारतीय सेना की अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही शीघ्र हो।
– जनपद बरेली में दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर चौपुला चौराहा पर 3 लेन एवं बरेली – बदायूँ तथा बस स्टैंड साइड में 02 लेन ऊपरगामी सेतु निर्माण के अन्तर्गत सर्विस रोड निर्माण में आ रहे व्यवधानों का यथाशीघ्र हल निकालें।
-जनपद बरेली में राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, जनपद शाहजहाँपुर में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज और पीलीभीत में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
– बरेली को में स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया तेजी करें। कार्य ऐसा हो जो औरों के लिए नजीर बने।
-पीलीभीत बॉर्डर क्षेत्र है। यहां सड़कों की बेहतरी के लिए धनराशि जारी किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों का अनुरक्षण सुनिश्चित करे।
-बरेली के तहसील नवाबगंज में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिए अटल आवासीय विद्यालय निर्माण की प्रक्रिया में तेजी की जाए।
– मलेरिया की समस्या बरेली मंडल खासकर बदायूं में काफी है। इस सम्बंध में आवश्यक उपाय किए जाने की जरूरत है।
– बदायूँ सिंचाई परियोजना वर्षों से लंबित है। यह स्थिति ठीक नहीं। इसमें जो कुछ अवशेष है उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करें।