Crime

मारपीट कर छीन ली चेन, रपट दर्ज 

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू गेट के पास मारपीट कर सोने की चेन लूट का मामला सामने आया है। रामनगर निवासी पीड़ित आशुतोष दूबे ने इस बावत थाने में तहरीर देकर चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

तहरीर के अनुसार, पीड़ित आशुतोष दूबे रविवार की सुबह बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सुबह करीब पांच बजे वह जब बीएचयू गेट के पास पहुँचे तो अमित उर्फ समी पुत्र राजेंद्र, आशुतोष यादव उर्फ आशु पुत्र घनश्याम, रोहित यादव उर्फ शिल्लू, गोविंद उर्फ मंडल निवासी महामनापुरी कॉलोनी ने इन्हें घेर लिया और पुरानी रंजिश को लेकर बहस करने लगे। इसी दौरान धक्का-मुक्की करते हुए गले से चेन नोच लिया।

आरोप है कि एक आरोपी आशुतोष यादव ने कट्टा भी दिखाया और धमकी देते हुए सभी कार से भाग निकले। वहीं पीड़ित ने बताया कि इन आरोपियों से आईआईटी करौंदी में तीन वर्ष पहले मेरी मुलाकात हुई थी। बीच के समय में निजी कारणों से विवाद हो गया था। उसी समय से ये सभी आरोपी मुझे धमकी देते आ रहे हैं और 12 मार्च की सुबह इस घटना को भी अंजाम दे दिया। सूत्रों के अनुसार यह भी बात सामने आ रही है कि ये सभी आरोपी आईआईटी करौंदी परिसर में डीएल बनवाने आ रहे लोगों से धनउगाही के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button