ट्रेलर में जा घुसी कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत
जयपुर । राजस्थान के जयपुर में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी इको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन महिला भी शामिल हैं। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं पुलिस ने मृतकों के शव निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा के खातेड़ी मोहल्ला निवासी पवन बुनकर, संजना देवी, सुनील बुनकर, पवन बुनकर, नीम का थाना निवासी बीरबल, मोनिका और कपूरी देवी बुटाटी धाम से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि घर लौटने के दौरान श्रद्धालुओं से भरी कार सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार सवार शाहपुरा के खातेड़ी निवासी पवन बुनकर, सजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी कपूरी देवी और मोनिका देवी की मौत हो गई।(वीएनएस)