CrimeState

मुख्तार अंसारी के दो करीबियों के मकानों में चला बुलडोजर

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को माफिया बाहुबली मुख्तार अंसारी के दो करीबियों के मकानों को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बांदा नगर के अलीगंज मोहल्ले के रफीक नर्सिंग होम के निकट के निवासी रफीकुस्समद आैर जिला परिषद् चौराहा निवासी इख्तिखार अहमद को माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी मददगार के रूप में पाया गया। यह दोनों माफिया मुख्तार के करीबी हैं और रफीकुस्समद मुख्तार अंसारी को लॉजिस्टिक सपोर्ट और अन्य सुविधाएं देता था, जबकि इख्तिखार अहमद मुख्तार अंसारी के परिवार और उसके गुर्गों को रहने की सुविधाएं प्रदान करता था। जिसके बाद इन दोनों की अवैध संपत्तियों का पता करते हुए मकानों को चिह्नित किया गया और आज उनके मकान के अवैध निर्माण को ढहा कर दिया गया।

गौरतलब हो कि रफीकुस्समद माफिया मुख्तार अंसारी को लाजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सुविधाएं देता था जबकि इख्तिखार अहमद उसके परिवारी जनों को रहने आदि की सुविधा देता था । रफीकुस्समद व इख्तिखार अहमद के घर से लाइसेंसी डबल बैरस गन व लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं जिसके संबंध में लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु भी रिपोर्ट भेजी जा रही है । रफीकुस्समद के घर से 07 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु आयकर विभाग से पत्राचार किया जा रहा है । बता दें की विगत दिनों भी बांदा पुलिस द्वारा अपराधियों के घर अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कई कार्यवाहियां की जा चुकी हैं । किसी भी प्रकार का अपराध करने व अपराधियों/माफियाओं का संरक्षण देने वालों पर इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जाती रहेगी ।

Related Articles

Back to top button