CrimePoliticsState

दिल्ली में बसपा प्रत्याशी पर हमला

नयी दिल्ली, फरवरी । दिल्ली के विधायक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर गुरुवार रात तीन अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शर्मा बदरपुर से विधायक हैं और इससे पहले आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं। वह इस सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमले में उन्हें हल्की चोट आई है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, “मुख्य चुनाव आयोग एवं पुलिस प्रशासन को इसका तुरंत गम्भीरता से संज्ञान लेना चाहिये तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिये। बसपा की यह मांग है।”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला रात करीब एक बजे हुआ, जब वह एक बैठक के बाद बदरपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तीन लोगों ने उनकी कार को रोका और उन पर हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button