
तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर जीजा की मौत, साली घायल
वाराणसी । राजातालाब तहसील के समीप हाईवे सर्विस रोड पर गुरुवार अपरान्ह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार जीजा साली को टक्कर मार दी। हादसे में जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साली घायल हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मय वाहन फरार हो गया।
सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। प्रयागराज जिले के पनासा गांव निवासी राजू पांडेय (28)दो दिन पहले राजातालाब थाना क्षेत्र के मरूई गांव में ससुराल आए हुए थे। आज अपरान्ह में साली संगीता की तबीयत खराब होने पर उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर दवा दिलाने राजातालाब जा रहे थे। दोनों जैसे ही राजातालाब तहसील मोड़ पर पहुंचे अचानक पीछे से आये ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी। हादसे में राजू की मौके पर ही मौत हो गईं । वहीं संगीता छिटक कर दूर जा गिरी। हादसे की जानकारी पर मृतक के ससुराल पक्ष के साथ परिजन भी पहुंच गये। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रिया,बेटा कविश (07) और घायल साली संगीता का रो-रो कर हालत खराब हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।(हि.स.)