![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/12/sing-5.jpg?fit=720%2C531&ssl=1)
Crime
एनसीएल के कृष्णशिला सब स्टेशन में मिला शव
NCL -करीब 30 वर्ष का बताया जा रहा मृतक, पुलिस कर रही विवेचना
सिंगरौली। एनसीएल के कृष्णशिला क्षेत्र के विद्युत उप केन्द्र में लगभग 30 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक को किसी संविदा कंपनी का श्रमिक बताया जा रहा है। शक्तिनगर थाना एवं उसके अधीनस्थ बीना पुलिस चौकी की पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।