Politics

दो स्‍थानीय चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी सफलता के कई मायने

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी ने इस माह में छोटे स्‍तर पर दो बड़ी जीत हासिल की हैं। इनमें से पहली जी ग्रेटर हैदराबाद नगर पालिका और दूसरा जम्मू और कश्मीर की जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव है। इन दोनों ही चुनाव में मिली जीत के राजनीतिक स्‍तर पर कई मायने हैं। आपको बता दें कि हैदराबाद के चुनाव में पहली बार ये देखने को मिला था कि राष्‍ट्रीय स्‍तर के नताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। इसका पार्टी को फायदा भी हुआ और यहां पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही, जबकि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम, जिसका यहां पर गढ़ माना जाता था तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई। इस चुनाव में पार्टी का मकसद सिर्फ औवेसी को उनके ही घर में मात देने तक सीमित नहीं था बल्कि भविष्‍य में यहां पर सत्‍ता में काबिज होने की राह खोलना भी था। इसके शुरुआती चरण में पार्टी सफल भी हुई है।

इसी तरह से जम्‍मू कश्‍मीर में हुए डीडीसी चुनाव की भी कहानी है। राज्‍य का दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यहां पर हुआ ये पहला चुनाव था। इस फैसले का लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने जबरदस्‍त विरोध किया था। वहीं विरोध के बाद इस चुनाव में हाथ आजमाने वाली जम्‍मू कश्‍मीर में मेहबूबा मुफ्ती की पीडीपी और फारुक अब्‍दुल्‍ला की नेशनल कांफ्रेंस भारतीय जनता पार्टी से पीछे छूट गई हैं। गौरतलब है कि डीडीसी का चुनाव 280 सीटों पर हुआ था। इनमें से कुछ को छोड़कर सभी रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से अब तक भाजपा ने 77 सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसके बाद इस चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने अब तक 67 और निर्दलीय ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है। कुछ वक्‍त पहले तक भाजपा के साथ गठबंधन करने वाली पीडीपी महज 27 सीटें ही जीतने में सफल हो सकी है। वहीं कांग्रेस 26 पर काबिज हुई है। इसके बाद अन्‍य पार्टियां भी हैं। कहने का अर्थ है कि भाजपा ने यहां पर अन्‍य सभी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: