National

मोदी की सुरक्षा चूक पर भाजपा सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने रोष जाहिर किया

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में रोष ज़ाहिर करते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में शामिल भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर ही पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इतना गंभीर खिलवाड़ किया। इन दोनों को देश से माफी मांगनी चाहिए।इस प्रदर्शन में भाजपा सांसद पी पी चौधरी, रमेश बिधूड़ी, जी वी एल नरसिम्हा , राजेंद्र अग्रवाल समेत कई सांसद शामिल हुए।

राजघाट पर भी भाजपा महासचिव और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम, भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद हर्षवर्धन समेत कई नेताओं ने श्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की निंदा की और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया।श्री गौतम ने आरोप लगाया, “कांग्रेस हमेशा अलगाववादियों और पाकिस्तान समर्थकों के साथ खड़ी रहती है ऐसा कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान से समय-समय पर ज़ाहिर हुआ है। कांग्रेस की पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का षड्यंत्र रचा।”उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है और पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। कांग्रेस को राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में हार का भय सता रहा है इसलिए वह ओछी हरकतों पर उतर आयी है।

भाजपा ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ हुई चूक की घटना को लेकर कांग्रेस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की रणनीति तैयार कर ली है।पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राजभवन में जाएंगे और घटना पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल और उपराज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे।गुरुवार को भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों, दिग्गज नेताओं, राष्ट्रीय और राज्य इकाई के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों ने काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर सहित देश भर के अन्य ज्योतिर्लिंगों और अन्य प्रमुख ‘शिवालयों’ में जाकर प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना करते हुए ‘महामृत्युंजय मंत्र’ का जाप किया था ।पार्टी के युवा मोर्चा ने भी कल देश के सभी जिलों में मशाल रैलियां निकालकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में केंद्र

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में केंद्र सरकार पंजाब पुलिस पर एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी अधिनियम के प्रावधानों के तहत केंद्र सरकार जिम्मेदार अधिकारियों को दिल्ली तलब कर सकती है और उन पर आवश्यक कार्रवाई भी की जा सकती है। एक सरकारी सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में बुधवार को जो कुछ भी हुआ वह एसपीजी एक्ट का उल्लंघन है। क्योंकि राज्य सरकार, एसपीजी के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करवाने में विफल रही। एसपीजी एक्ट की धारा 14 के तहत राज्य सरकार पीएम के कार्यक्रम के दौरान एसपीजी को सभी सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बंगाल रैली के दौरान दिसंबर, 2020 में भी सुरक्षा में चूक हुई थी। तब कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला कर दिया था। इसके बाद केंद्र ने तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली तलब किया था। ये तीनों अधिकारी नड्डा के सुरक्षा प्रभारी थे।(वीएनएस)

पीएम की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस की ‘चुप्पी’ बहुत कुछ कहती है: अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक केे मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ‘चुप्पी’ पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा है कि पूरे देश ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है।ठाकुर ने शुक्रवार को यहां दूरदर्शन कांन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुयी चूक पर कांग्रेस की चुप्पी से इनकी मंशा का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के नेताओं ने जो बयान दिये हैं, वे उनकी सोच को दर्शाते हैं। ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है और देश ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है।”

मायावती ने जताई चिंता, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर अब मायावती ने भी चिंता जाहिर कर दी है। उन्होंने ट्विट कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मायावती ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिंतनीय है। इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके तथा आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। मायावती ने आगे लिखा, पंजाब आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर इस घटना को लेकर जो राजनीतिक खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप व राजनीति की जा रही है वह भी उचित नहीं, जबकि घटना के सम्बंध में राजनीति को विराम देकर इसकी गंभीरता के अनुरूप निष्पक्ष जांच होने देना ही उचित।

पीएम मोदी की दीर्घायु के लिये योगी ने की काशी में विशेष पूजा

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उनकी दीर्घायु और कुशलक्षेम के लिये वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में विशेष दर्शन पूजन किया।मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर बाबा विश्वनाथ और भगवान काल भैरव की विशेष कृपा है। काशी और काशी विश्वनाथ धाम का जो भव्य रूप आज देखने को मिल रहा है वह भगवान शिव की कृपा और प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा, “हम सभी की यही कामना है कि प्रधानमंत्री पर बाबा विश्वनाथ की कृपा बनी रहे। देशवासियों को उनका नेतृत्व, मार्गदर्शन और प्रेरणा हमेशा मिलती रहे।”

पीएम सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस में दो फाड़, गौर कीजिए इन नेताओं के बयानों पर

पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ नजर आ रहा है। एक तरफ पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित कुछ नेताओं ने इस मु्द्दे पर पीएम मोदी को ही घेरने की कोशिश करते हुए इसे भाजपा का ड्रामा बताया। वहीं, कांग्रेस के एक धड़े ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को गंभीर मामला करार देते हुए कार्रवाई और जांच की मांग की है।

हाईकोर्ट के जज करें जांच : मनीष तिवारी

पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने साफ तौर पर इसे चूक करार दिया। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक सक्रिय संसद द्वारा शासित होती है। प्रधानमंत्री और उनके परिवार को कैसे सुरक्षित किया जाना है, इस बारे में एक बहुत अच्छी निर्धारित प्रक्रिया है। सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो उसकी जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से कराई जाए। वहीं, पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब कांग्रेस में भी मतभेद साफ दिखा। फिरोजपुर शहर से कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के साथ ऐसी घटना शर्मनाक है। कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की है, लापरवाही के चलते देश के प्रधानमंत्री के साथ ऐसी घटना हुई है। डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

पिंकी ने कहा कि बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की थी और फिरोजपुर में प्रधानमंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी उनकी और स्वास्थ्य मंत्री ओपी सोनी की थी। पिंकी ने कहा कि पुलिस मुलाजिम बारिश में अपनी ड्यूटी ठीक से कर रहे थे। जब पता था कि जिस रूट से प्रधानमंत्री आ रहे हैं, वहां पर प्रदर्शनकारी बैठे हैं तो डीजीपी की जिम्मेदारी बनती है कि उनका रूट बदला जाए। नियम के मुताबिक डीजीपी को खुद फिरोजपुर में होना चाहिए था, पर ऐसा हुआ नहीं। प्रधानमंत्री के साथ जो घटना हुई है इसकी जिम्मेदारी डीजीपी की है न की पंजाब सरकार की।

जाखड़ ने कहा था-ये स्वीकार्य नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी नाखुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है। यह पंजाब के खिलाफ है। फिरोजपुर में भाजपा की राजनीतिक रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। जबकि पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका ने कहा था कि पीएम के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों में कोई कमी नहीं आई। सुरक्षा भंग के आरोप निराधार हैं। सच तो यह है कि भाजपा की रैली फ्लॉप शो रही। जब पीएम को यह पता चला तो उन्होंने लौटने का फैसला किया।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का मोदी पर निशाना

उधर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट कर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था। उन्होंने ट्वीट किया था, मोदीजी हाउज द जोश। बाद में यूथ कांग्रेस ने भी ट्वीट किया और सुरक्षा में चूक को ‘कर्मों का फल’ बताया। यूथ कांग्रेस ने लिखा- जब आपने किसानों को दिल्ली बॉर्डर में घुसने से रोका तो उन्होंने आपको रैली करने से रोक दिया। बीवी श्रीनिवास ने एक और ट्वीट किया कि ‘मोदी जी घर वापसी की असली वजह ये है, बाकी दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है…! न दूल्हा आया, न बाराती आये और न शहनाई बज पाई।

इन तमाम बयानों से साफ नजर आ रहा है कि पीएम सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस में ही एकराय नहीं है। पार्टी दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है। पंजाब के सीएम जहां इसे चूक का मामला नहीं मान रहे हैं, वहीं फिरोजपुर से विधायक ने इसे चूक का बड़ा मामला बता दिया। उधर, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसे भाजपा का ड्रामा करार देते हुए कहा था कि उसे बेकार का शोर नहीं मचाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button