विमानों के दर्शाये और लगने वाले किराये में फर्क की शिकायत की जांच का बिरला ने दिया निर्देश
नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार से एयर लाइनों के यात्री टिकट बुकिंग साइट पर दर्शाये गये और बुकिंग के समय लगने वाले वास्तविक किराये के बीच बड़े अंतर की शिकायत की जांच कराने का सरकार को गुरुवार को निर्देश दिया।श्री बिरला ने द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन के इस मामले को प्रश्न काल के दौरान उठाये जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से कहा कि वह इस मामले की जांच करायें। उन्होंने कहा कि सांसदों का किराया लोकसभा सचिवालय अदा करता है, अत: इसकी जांच और आवश्यक हो गयी है।
इससे पहले श्री मारन ने शिकायत की कि विस्तारा एयरलाइन की ऑन लाइन टिकट बुकिंग से पहले दर्शाये गये किराये बुकिंग करते समय काफी बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर यह शिकायत कर रहे हैं। श्री मारन ने कहा कि चेन्नई और दिल्ली की उड़ान का किराया बुकिंग साइट पर बुकिंग से पहले कुछ और दिखाया जा रहा था जो बुकिंग के समय करीब 10 हजार रुपये बढ़ गया। उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग के बीच में ‘एरर’ (व्यवधान) दिखा और उसके बाद किराया उछल गया।द्रमुक सदस्य ने इसकी जांच की मांग की।नागरिक उड्डयन श्री नायडू ने सदस्य को इस विषय में जांच कराने का आश्वासन दिया। (वार्ता)
रॉयल्टी कोई कर नहीं, खदानों पर कर लगाना राज्यों का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट