State
कोझिकोड के बाद मलप्पुरम पहुंचा बर्ड फ्लू
मलप्पुरम । केरल में कोझिकोड जिले के दो कुक्कुट पालन फार्म में बर्ड फ्लू संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब मलप्पुरम में भी इसने दस्तक दे दी है।
कलेक्टर जफर मलिक ने बताया कि जिले के परप्पांगडी के पलाथिंगल में इसकी पुष्टी हुई है। प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में शनिवार से बत्तखों और मुर्गियों को मारने का काम शुरू किया जाएगा।
जिले के पशुपालन, स्वास्थ्य और नागरिक निकाय के अधिकारियों ने गुरुवार को एक आपात बैठक भी की।
गौरतलब है कि केरल में कोझिकोड जिले के दो कुक्कुट पालन फार्म में बर्ड फ्लू संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे, जिसके कारण प्राधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों के एक किलोमीटर तक के दायरे में बत्तखों और मुर्गियों को मारने का फैसला करना पड़ा था।